प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि एक ज़माना था जब अनपढ़ लोगों को अंगूठा छाप कहा जाता था, लेकिन अब अंगूठा ही आपकी पहचान और आपका बैंक बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को पहले अनपढ़ कहा जाता था लेकिन भारत अब गर्व कर सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में देश ने सफलतापूर्वक क्रांति की है।