निर्देशक रोहित शेट्टी ने करण जौहर और भाई-भतीजावाद को लेकर कहा है, "दो साल पहले असहिष्णुता शब्द सुनने में आया था अब भाई-भतीजावाद सुन रहे हैं, लेकिन यह समय के साथ खत्म हो जाएगा।" बतौर रोहित, अगर करण में प्रतिभा नहीं होती तो वह इस मकाम तक नहीं पहुंच पाते और किसी को मौका देने में कोई नुकसान नहीं है।