भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अफ्रीकी देश मॉरीशस ने अभूतपूर्व कदम के तहत शुक्रवार को सभी सरकारी इमारतों में अपने ध्वज के साथ-साथ भारतीय ध्वज झुका लिया। इसके अलावा, नई दिल्ली स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने अपना 'नैशनल डे' मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।