डेटिंग ऐप टिंडर की पेरेंट कंपनी मैच ग्रुप ने पेटेंट उल्लंघन और बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग करने के आरोप में अपने प्रतिद्वंद्वी ऐप बंबल पर मुकदमा किया है। बंबल पर यह भी आरोप है कि टिंडर में काम कर चुके उसके पूर्व अधिकारी क्रिस्टोफर गुलज़िंस्की और साराह मिक ने टिंडर के प्रस्तावित फीचर से संबंधित गुप्त जानकारियां चुराई थीं।