अभिनेता अली फज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिवंगत अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राज कपूर अपनी फिल्म आवारा (1951) का गाना 'आवारा हूं' गा रहे हैं और उनके पास अभिनेता रणबीर कपूर व उनकी बहन रिद्धिमा कपूर भी बैठे हैं। अली ने इसके साथ लिखा, ''अनमोल.. मेरे सारे पसंदीदा लोग।'' वीडियो में रणधीर कपूर भी हैं।