मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आंख मारने को 'प्यारी हरकत' बताया है। उन्होंने एक चैनल से कहा, "मुझे खुशी है कि यह फिल्म में मेरा सिग्नेचर मूव था।" गौरतलब है कि प्रिया अपनी मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के गाने 'मानिक्य मलराया पूवी’ में आंख मारने के अंदाज़ से चर्चित हुई थीं।