जशपुर (छत्तीसगढ़) के एक सरकारी स्कूल में खाना बनाकर रोज़ाना ₹40 कमाने वाले रसोइए के बेटे बालमुकुंद पैकरा ने जेईई (मेन्स) में 90% अंक हासिल किए हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुफ्त कोचिंग सेंटर से पढ़े बालमुकुंद ने बताया कि उनका सपना इंजीनियर बनने का है। इस कोचिंग में पढ़ने वाले सभी 71 बच्चे जेईई (मेन्स) में पास हुए हैं।