मुंबई पुलिस ने बताया है कि फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधूना अख्तर के सैलून बी ब्लंट की लापता फाइनेंस मैनेजर कीर्ति व्यास की हत्या कर दी गई है। मामले में क्राइम ब्रांच ने कीर्ति के दो सहकर्मी गिरफ्तार किए हैं। कीर्ति का शव अभी बरामद नहीं हुआ है और खबर है कि आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है।