Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फिजी में चक्रवाती तूफान से 29 लोगों की मौत
short by शुभम गुप्ता / on Tuesday, 23 February, 2016
दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश फिजी में शनिवार को आए चक्रवाती तूफान से अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान के कारण 8 हज़ार से अधिक लोगों ने बचाव केन्द्रों में शरण ले रखी है। वहीं, तूफान के कारण सुदूर इलाकों में हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।