आगामी फिल्म 'बाइस्कोपवाला' के अभिनेता डैनी डेन्ज़ोंगपा ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में वह एक एलियन की तरह हैं। उन्होंने कहा, "मैं सिक्किम जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र से आया हूं। इंडस्ट्री में होने के बावजूद कभी फिल्मी व्यक्ति नहीं रहा। मैं अलग रहकर सिर्फ अपना काम करता रहा।" गौरतलब है कि 70 वर्षीय डैनी फिल्मों में 1971 से सक्रिय हैं।