हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-6’ की शूटिंग के दौरान ज़ख्मी हो गए हैं। हादसे के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टॉम को हारनेस की मदद से एक इमारत से भागते हुए दूसरी इमारत पर कूदना था, लेकिन वह बिल्डिंग से टकरा गए। चोट लगने के बाद टॉम लंगड़ाते हुए नज़र आए।