बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने थिएटर में आगामी फिल्म 'परी' में अपने किरदार के पुतले की तस्वीरें ट्वीट की हैं। रिताभरी चक्रवर्ती, रजत कपूर और परमब्रत चटर्जी अभिनीत यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज़ होगी। 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं अनुष्का की बतौर निर्माता यह तीसरी फिल्म है, जिससे प्रोसित रॉय निर्देशन में डेब्यू करेंगे।