रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की जेल में बंदी रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' 19 मई को रिलीज़ होगी। ओमांग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत और ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन के किरदार में नज़र आएंगी। गौरतलब है कि सरबजीत की पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई थी।