फेसबुक की सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी) शेरिल सैंडबर्ग ने शुक्रवार को फेसबुक में अपने ₹204 करोड़ मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है। 46 वर्षीय शेरिल फेसबुक के 2.90 लाख शेयर विभिन्न संस्थाओं को दान में देंगी और ज़्यादातर राशि उन्हीं मुद्दों के समर्थन में जाएगी, जिनसे वह पहले से जुड़ी हुई हैं।