जिफ (GIF) फॉर्मेट के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर सभी फेसबुक यूज़र्स जिफ कमेंट बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे। फेसबुक ने 3 महीने पहले इसकी टेस्टिंग शुरू की थी। इसके ज़रिए यूज़र्स अलग-अलग सेवाओं से जिफ सर्च कर सीधे कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर सकेंगे। पहले यूज़र्स को कहीं और इस्तेमाल हुए जिफ का लिंक डालना पड़ता था।