श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए पुणे की एक फोटोग्राफर टोनू सोजातिया अपनी कार को अभिनेत्री की अलग-अलग तस्वीरों से सजाकर बोनी कपूर से मिली हैं। बतौर टोनू, बोनी ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया और श्रीदेवी से जुड़ी यादें बताईं। श्रीदेवी को अपना आदर्श बताने वाली टोनू ने कहा कि वह अपने घर (इंदौर) जाकर सभी को अपनी कार दिखाएंगी।