Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फोर्ड इंडिया ने गाड़ियों की कीमत ₹30,000 तक घटाई
short by रौनक राज / on Monday, 29 May, 2017
कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट, एस्पायर और फिगो के दाम में ₹30,000 तक की कटौती की है। कंपनी ने इकोस्पोर्ट की कीमत ₹20,000 से लेकर ₹30,000 तक घटाई है। वहीं, फिगो और एस्पायर की कीमत ₹10,000 से ₹25,000 तक घटाई गई है। बतौर कंपनी, जीएसटी के तहत नई दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कटौती हुई है।
read more at Livemint