आईटी कंपनियों में संभावित छंटनी की खबरों के बीच आईटी कर्मचारियों का फोरम देश में पहले यूनियन के तौर पर औपचारिक रूप से अपना पंजीकरण कराएगा। फोरम के उपाध्यक्ष वासुमति ने अगले कुछ महीने में इसके पंजीकरण की उम्मीद जताई है। देश में बड़ी आईटी कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को 'अवैध रूप' से निकालने के बाद यह कदम उठाया गया है।