अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म '102 नॉट आउट' का पहला पोस्टर ट्वीट किया है जिसमें ऋषि कपूर अंडे से निकलते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, "बाप कूल, बेटा ओल्ड स्कूल....एक अनोखी गाथा पिता पुत्र की।" इस फिल्म में अमिताभ 102 साल के पिता जबकि ऋषि उनके बेटे के रोल में हैं और यह फिल्म 4 मई को रिलीज़ होगी।