'बिग बॉस 10' के घर से कॉमनर प्रियंका जग्गा को बाहर कर दिए जाने के बाद उनके भाई समीर जग्गा ने फेसबुक पर लिखा, "टीआरपी का ड्रामा है। बिग बॉस अभी भी प्रियंका का नाम प्रयोग कर रहा है और एंड तक करेगा।" हालांकि, इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। दरअसल, सलमान खान ने प्रियंका को बाहर किया था।