Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिना कोई फोन बिके एंड्रॉयड फाउंडर के स्टार्टअप का मूल्यांकन $1 अरब
short by श्वेता वत्स / on Tuesday, 15 August, 2017
एंड्रॉयड के संस्थापक एंडी रुबिन के स्मार्टफोन स्टार्टअप Essential का मूल्यांकन कथित तौर पर $1 अरब के पार पहुंच गया है जबकि उसका अभी तक एक भी फोन नहीं बिका है। गौरतलब है, फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी एफआईएच मोबाइल ने 0.25% हिस्सेदारी के लिए Essential में $30 लाख निवेश किया था। Essential फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले होने की संभावना है।
read more at The Verge