बरेली का संजय कम्युनिटी हॉल पिछले दिनों ₹15 करोड़ टैक्स बकाए के चलते सील किया गया था लेकिन बिना टैक्स वसूले सील तोड़ दी गई। मेयर उमेश गौतम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर पूछा कि बिना टैक्स वसूले सील कैसे तोड़ी गई और क्या इसके लिए ज़िला प्रशासन से कोई आश्वासन मिला था या उनके साथ कोई तालमेल था।