आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है, "मोदी जी आपके आरएसएस प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके हैं। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।" एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आरक्षण छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमज़ोर वर्गों को आता है।