बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ', इंडिया गेट का नाम 'भारत द्वार' करने की मांग की है और इन मांगों के लिए उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया गया है। एक यूज़र ने लिखा, "कनॉट सर्कल का नाम 'वासुदेव चक्र' रखा जाए।" अन्य यूज़र ने लिखा, "लाल किला का नाम 'भगवा किला' हो।"