एक ओला ड्राइवर सोमशेखर ने शिकायत की है कि उसकी कैब में बैठे चार लोगों ने बेंगलुरु में लूटपाट की और उसको धमकाते हुए वीडियो कॉलिंग कर उसकी पत्नी से कपड़े उतरवाए। बकौल ड्राइवर, "...मुझसे सारे पैसे मांगे गए...₹9,000 बैंक में थे....₹20,000 पेटीएम में थे।" बकौल ड्राइवर, वे उसे लॉज में ले गए जहां से वह भागने में सफल हुआ।