Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बैकग्राउंड स्टोरी अच्छी न होने के कारण 'डांस इंडिया डांस' ने किया था रिजेक्ट: सान्या
short by अकरम शकील / on Tuesday, 12 March, 2019
सान्या मल्होत्रा ने फेसबुक पेज 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से कहा है कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' में आवेदन किया था जहां वह टॉप-100 में पहुंच गई थीं लेकिन उनकी बैकग्राउंड स्टोरी अच्छी न होने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। सान्या ने कहा कि वह डांस के ज़रिए ऐक्टिंग में आना चाहती थीं।
read more at Times Now