भारत की यात्रा के दौरान 'ब्राह्मणवादी पितृसत्ता...' लिखे पोस्टर के साथ फोटो खिंचाने को लेकर ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी की आलोचना के बाद कंपनी ने माफी मांगी है। ट्विटर अधिकारी विजया गड्डे ने लिखा, "माफी चाहते हैं...हमने गिफ्ट के तौर पर मिले पोस्टर के साथ निजी तस्वीर खिंचवाई।" बतौर कंपनी, एक दलित सामाजिक कार्यकर्ता ने डोर्सी को पोस्टर दिया था।