अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रिटेन के न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई ने 2016 की ''सबसे सेक्सी एशियन महिला'' का खिताब दिया है। दीपिका ने कहा, ''अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग-अलग होता है। मेरे लिए सेक्सी का मतलब खुद को लेकर सहज होना है।'' पिछले दो वर्षों से यह खिताब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को मिल रहा था।