कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपनी ढाई साल की भांजी समायरा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कपिल की आगामी फिल्म 'फिरंगी' का गाना 'ओए फिरंगी' गाती दिख रही हैं। इसके साथ कपिल ने लिखा, "उफ...पूरा परिवार ही बहुत टैलेंटेड है।" कपिल और इशिता दत्ता अभिनीत फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज़ होगी।