धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने इसे छोड़ने की खबरों को लेकर ट्वीट किया है, ''घबराइए मत और किसी निर्णय पर मत पहुंचिए, सब ठीक है, मैं इसकी शूटिंग कर रही हूं।'' दरअसल खबरें थीं कि किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए सौम्या शो छोड़ने पर विचार कर रही हैं।