भारत में ईरानी उप-राजदूत मसूद रिज़वानैन रहागी ने कहा है कि भारत अगर ईरान से तेल आयात कम कर सऊदी अरब, रूस, इराक और अमेरिका से आयात करता है तो ईरान उसे मिलने वाले विशेष लाभ खत्म कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने चाबहार बंदरगाह से जुड़ी परियोजना के लिए किए गए वादे के मुताबिक निवेश नहीं किया।