पिछले महीने अपना 40वां जन्मदिन मना चुकीं विद्या बालन ने फिल्मफेयर से कहा है कि चालीस साल के बाद महिलाएं अधिक नॉटी और हॉट हो जाती हैं। उन्होंने कहा, "मैं 20 साल की उम्र में सपनों के पीछे भागी। 30 की उम्र खुद को जानने की थी और 40 साल की उम्र है अपनी ज़िंदगी से प्यार करने की।"