अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने बताया है कि एक बार वह अपनी मां श्रीदेवी (दिवंगत) के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' देख रही थीं तब उन्होंने मां से कहा था कि काश वह 'सैराट' जैसी फिल्म से डेब्यू कर पातीं। उन्होंने कहा, "मां और मैंने इस पर लंबी चर्चा की थी कि वह भी मेरे लिए इसी तरह का रोल चाहती थीं।"