एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन द्वारा 28 अप्रैल को मुफ्त कंडोम देने के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन स्टोर को सिर्फ 69 दिनों में 9.56 लाख ऑर्डर मिले हैं। बतौर विशेषज्ञ, इससे पता चलता है कि भारत में लोग अब भी स्टोर से कंडोम खरीदने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं। दरअसल, इस स्टोर से लोग फोन या ईमेल भेजकर कंडोम मंगाते हैं।