भोपाल (मध्य प्रदेश) की सेंट्रल जेल से 'सिमी' सदस्यों के भागने और उनके एनकाउंटर की घटना पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा, "केवल मुस्लिम ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं।" दिग्विजय के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि क्या यह कांग्रेस की पार्टी लाइन है।