91वें अकैडमी अवॉर्ड्स में मेक्सिको की फिल्म 'रोमा' ने 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' का खिताब जीत लिया है। स्पैनिश और मिक्सटेक भाषाओं में बनी इस फिल्म के निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर अल्फांसो क्वारोन को 'बेस्ट सिनेमेटोग्राफी' अवॉर्ड मिला है। वहीं, 'स्पाइडरमैन: इंटू द स्पाइडर-वर्स' ने बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म और 'फ्री सोलो' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया।