न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनकी सफलता का श्रेय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और पेसर भुवनेश्वर कुमार को जाता है। सिराज ने कहा कि आईपीएल में भुवनेश्वर ने उन्हें प्रोत्साहित किया था। वहीं, द्रविड़ ने कहा था कि उन्हें गेंदबाज़ी में बदलाव की कोई ज़रूरत नहीं है।