स्पेसX के सीईओ एलन मस्क ने अपने रॉकेट बिज़नेस प्लान के बारे में कहा है, "मेरे पास ऐसी कोई योजना नहीं है।" हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपना अधिकांश समय एरोस्पेस स्टार्टअप स्पेसX और इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप टेस्ला को देते हैं। बतौर मस्क, उनका सुरंग खोदने वाला स्टार्टअप 'द बोरिंग कंपनी' मज़ाकिया तौर पर शुरू किया गया था।