अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खुद से हुई छेड़छाड़ के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपनी कहानी में हीरोइन कम और हीरो ज़्यादा हैं। तापसी के मुताबिक, कुछ हफ्ते पहले वह दिल्ली में कीर्तन में गई थीं जहां एक शख्स ने उन्हें पीछे से छूआ, इस पर उन्होंने बिना देखे उस शख्स की उंगलियां मरोड़ दी थीं।