अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया है कि वह फिल्म केदारनाथ में 'पिट्ठू' का किरदार निभाएंगे, जो तीर्थयात्रा में पैसे लेकर यात्रियों को डोली में उठाकर दर्शन कराने ले जाते हैं। इस फिल्म से सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बतौर रिपोर्ट्स, फिल्म में सारा अमीर यात्री बनेंगी, जिसे सुशांत से प्यार हो जाता है।