वडोदरा (गुजरात) के सरकारी इंजीनियर रमेशचंद्र फेफर ने खुद को विष्णु का 10वां अवतार (कल्कि) बताते हुए कहा है कि वह साधना कर रहे हैं इसलिए ऑफिस नहीं आ सकते। पिछले 8 महीनों में 16 दिन दफ्तर जाने के चलते जारी नोटिस के जवाब में उन्होंने बताया कि उनकी साधना से पिछले 19 वर्षों में देश में अच्छी बारिश हुई।