रीयल्टी पोर्टल 'मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम' ने संपत्ति विश्लेषण प्लैटफॉर्म 'प्रॉपर्जी डॉट कॉम' का अधिग्रहण किया है। हालांकि इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया। मैजिकब्रिक्स ने 'इनवेक्ट टेक्नोलॉजीज़' का अधिग्रहण किया है जो कि प्रॉपर्जी डॉट कॉम को चलाती है। प्रॉपर्जी, प्रॉपर्टी के खरीददारों की मदद के लिए विस्तृत रिसर्च उपलब्ध कराता है।