स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने अपनी बहन के रेवाड़ी (हरियाणा) स्थित अस्पताल में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी आप मुझे चुप नहीं करा सकते।" उन्होंने ट्वीट किया, "मोदीजी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?" बतौर यादव, केंद्र सरकार उनके परिवार को निशाना बना रही है।