जर्मनी की रसायन एवं दवा कंपनी बेयर एजी ने बताया है कि उसने ₹4.25 लाख करोड़ ($63 अरब) में अमेरिकी बायोटेक कंपनी मोनसैंटो के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सौदे के बाद बेयर एजी दुनिया की सबसे बड़ी कृषि-रसायन और बीज कंपनी बन गई है। बेयर को इसके लिए 30 देशों की मंज़ूरी लेनी पड़ी।