आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' के गाने 'मोरनी बनके' का मेकिंग वीडियो जारी हुआ है जिसमें सान्या शूटिंग के दौरान गिरती नज़र आ रही हैं। सान्या ने कहा, "मैं पहली बार स्क्रीन पर डांस कर रही हूं तो बहुत ज़्यादा खुश हूं।" वहीं, आयुष्मान ने मज़ाक में कहा, "मैंने बहुत अच्छा डांस किया...घमंड नहीं है बस।"