सर्च इंजन याहू की बिक्री के बाद सीईओ मरिसा मेयर की जगह लेने वाले थॉमस मैकनर्नी का मूल वार्षिक वेतन ₹13 करोड़ होगा जो मरिसा के मूल वेतन का दोगुना है। याहू अपना प्रमुख इंटरनेट कारोबार वेरिज़ोन को $4.48 अरब में बेचेगी। वहीं, अलीबाबा समूह और याहू जापान में मौजूद इसकी हिस्सेदारी के संयोजन का नाम 'अल्ताबा' रखा जाएगा।