पूर्व भारतीय पेसर व दिल्ली और ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 टीम के ट्रायल के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। हमलावरों में दो युवा क्रिकेटर भी शामिल थे। भंडारी पर हॉकी स्टिक और लोहे की छड़ों से वार किया गया और फिलहाल वह अस्पताल में हैं।