एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी से संबंधित पेटेंट का उल्लंघन करने को लेकर एप्पल पर एक अमेरिकी जज ने $50.6 करोड़ (करीब ₹3,200 करोड़) जुर्माना लगाया है। 2015 में एक ज्यूरी ने इसी मामले में एप्पल पर $23.4 करोड़ जुर्माना लगाया था। एप्पल को 2015 के फैसले के बावजूद पेटेंट के लगातार उल्लंघन का दोषी पाया गया है।