आगरा (उत्तर प्रदेश) की निवासी और पुलिस विभाग में तैनात महिला सिपाही 40 वर्षीय रेखा रानी राजोरिया के एसबीआई के खाते में लगभग ₹1 अरब की धनराशि मिली है। इस पूरे मामले की जानकारी ज़िले के एसपी सुनील सक्सेना के निर्देश पर पीएमओ को दे दी गई है। हालांकि, बैंक अधिकारी ने कहा कि यह खाताधारक का बैलेंस नहीं है।