अभिनेता रजनीकांत की आगामी फिल्म 'काला' में अभिनेत्री हुमा कुरैशी का लुक जारी हुआ है, जिसमें वह ज़रीना नाम का किरदार निभाएंगी। 'काला' को रजनीकांत के दामाद व अभिनेता धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें नाना पाटेकर, अंजलि पाटिल और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह फिल्म 7 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी।